शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2008

क्यो लगता है की तन्हा हो गए है

न जाने कौन सा डर सताने लगाने लगा है,
तन्हाईयों का औंधेरा पास आने लगा है,
खो ना जाऊ कही ,भटक न जाए ये कदम ,
आपके बिना ही बडे तन्हा है हम
आओ एक बार लग जाए गले
भले ही अब कदम साथ न चले

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2008

यक्ष प्रश्न . कृपया जवाब दे

वेलेनटाईन डे यानी १४ फरवरी के ठीक नौ महीने बाद बाल दिवस क्यों आता है?

बुधवार, 13 फ़रवरी 2008

हरामीपन्थी है ये...

हाँ दद्दा , आपने सही कहा है की राज की करतूतों के लिए कोंग्रेस जिम्मेदार है। सही बात तो ये है की कांग्रेस सोचती है की अगर राज ने बंबई में हुरदंग मचाया तो उससे भाजपा और शिवशेना के वोट बंट जायेंगे। जिसका सीधा फायदा कोंग्रेस को होगा। कल राज़ ठाकरे और अबू आज़मी , दोनों को मुम्बई पुलिस ने प्रतीकात्मक तौर पर गिरफ्तार किया और ३ घंटे में ही छोड़ दिया। इसका क्या मतलब है? कांग्रेस तो हमेशा से ही ऐसी राजनीती करती रही है। इतने सालों से पूरे भारत पर राज करने के बावजूद ,भारत के "सम्पूर्ण विकास" में उसका कितना योगदान रहा है?आज तो बस आरोप और प्रत्यारोपों की ही राजनीती ही होती है।

मंगलवार, 12 फ़रवरी 2008

राज के काज के लिए कांग्रेस जिमेदार

क्या आप राज साहब को मुम्बई में हुई घटना के लिए जिमेदार मानते है जी नही राज इसके लिए जिमेदार नही है राज तो केवल इसका एक मात्र रास्ता है इसका जिमेदार तो हमारी शासन प्रणाली है इस प्रणाली में वही आगे जा सकता है जो कल बल छल से भरा हो नाम तो इसका राजनीती है और काम भी राज के लिए कुछ भी करेगा इस निति पर चलके कांग्रेस ने भी राज को समर्थन दिया और बीजेपी और शिव सेना के मतदाता को रिझ्हने के लिए प्रयास किया