हाँ दद्दा , आपने सही कहा है की राज की करतूतों के लिए कोंग्रेस जिम्मेदार है। सही बात तो ये है की कांग्रेस सोचती है की अगर राज ने बंबई में हुरदंग मचाया तो उससे भाजपा और शिवशेना के वोट बंट जायेंगे। जिसका सीधा फायदा कोंग्रेस को होगा। कल राज़ ठाकरे और अबू आज़मी , दोनों को मुम्बई पुलिस ने प्रतीकात्मक तौर पर गिरफ्तार किया और ३ घंटे में ही छोड़ दिया। इसका क्या मतलब है? कांग्रेस तो हमेशा से ही ऐसी राजनीती करती रही है। इतने सालों से पूरे भारत पर राज करने के बावजूद ,भारत के "सम्पूर्ण विकास" में उसका कितना योगदान रहा है?आज तो बस आरोप और प्रत्यारोपों की ही राजनीती ही होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें