गुरुवार, 1 अक्तूबर 2009

ड्रैगन के 50 साल पूरे होने पर मीडिया का उतावलापन

आज चीन की 50 वीं सालगिरह है...आज के दिन ही चीन में कम्यूनिस्टों का शासन स्थापित हुआ था.. चीन अपना 50 सालगिरह मना रहा है...लेकिन भारत में मीडिया पूरी तरह से उसे कवर कर रही है...ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था...ये बात कुछ हजम नहीं हुई..हर देशों के सालगिरह मनाए जाते हैं...लेकिन मीडिया इतना उत्सुक नहीं रहता है...दुनिया का सबसे शक्तिशाली अमेरिका के सालगिरह पर भी मीडिया इतना उतावला नहीं होता..लेकिन चीन की 50 वीं सालगिरह पर इतना उतावलापन क्यों ...हमें लगता है कि...ये सब लाइव विजुएल का कमाल है...जो विजुएल देखने में जितना अच्छा होता है...इलेक्ट्रनिक मीडिया उसे उतना ही विशेष मानती है...वैसे ही चीन के सालगिरह के मौके पर बीजिंग में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया...और रंगारंग कार्यक्रम रखा गया...और ये सब इलेक्ट्रनिक मीडिया के लिए सबसे उत्तम क्वालिटी होती है...इसी वजह से इस कार्यक्रम को पूरी तरह से कवर किया गया...कई चैनलों ने तो बाकायदा कार्यक्रम को लाइव दिखाया.....यहां अपने देश के कार्यक्रमों में बड़ी मुश्किल से चैनल दिखा पाते हैं....भाई इलेक्ट्रानिक मीडिया का एक ही उद्देश्य है...जो देखा जाने लायक हो उसे ही यूज करो...नहीं तो फेंक दो...जिस विजुएल में भयंकर आग हो उसे चलाओ...लेकिन उस विजुएल को मत चलाओ...जिसमें आग बुझ चुकी हो...भले ही उससे लाखों घर बर्बाद हो चुके हों.....

कोई टिप्पणी नहीं: